HAPPY DIWALI WISHES IN HINDI

HAPPY DIWALI WISHES IN HINDI

दिवाली है एक ऐसा त्यौहार                                                                                                                                                                                                                                                          जिसको मनाता सारा संसार,                                                                                                                                                                                                                                                                                                            धनतेरस मनाये अवशय पाने को धन संपति मे वृद्धि,                                                                                                                                                                                                                                 पर साथ ही कोशिश करे प्राप्त करने को राम चंद्र जी जैसी सिद्धि,                                                                                                                                                                                                                  छोटी दिवाली होती है चतुरदर्शी नरक,                                                                                                                                                                                                                                                          मिलता आशीर्वाद सारी समस्याये जाये पटक                                                                                                                                                                                                                       गोवर्धन पर श्री कृष्ण ने पर्वत उठाने को इस्तेमाल की उंगली एक                                                                                                                                                                                                                              पर इस दिन भोग लगता व्यंजनों का अनेक                                                                                                                                                                                                                          

TEEN PATTI KING

दिवाली पर पार्वती जी ने हराया शिवजी को खेलकर डाइस,
आज के टाइम में कार्ड्स से खेलकर मिलता किस्मत अजमाने का चांस 
सौं दौसो से लेकर लगती लाखों की बाजी,                                                                                                                                                                                                                                            इसलिए तीन पत्ती खेलने मे न करे जल्दबाज़ी    
इस गेम में खेलो अगर बड़ा स्टेक,
भारी पड़ सकती है एक भी मिस्टेक 
चाहे पहले से ही सेट कर लो इसके लिए एडवांस,
ब्लफ या ब्लाइंड खेलने वाले को जोखिम होता सबसे ज्यादा फाइनेंस 
जो आ गयी आपके पास इसमें इक्के की ट्रेल,
फिर तो कभी आप शो नहीं कराएंगे इस खेल                                                          

DIWALI DECORATION IDEAS

दिवाली को कहते हे फेस्टिवल ऑफ़ लाइट,
इससे तो ही होते हे रंगोली, बंधन वार, गेंदे के फूल हाईलाइट 
कई आइटम इस्तेमाल करते घर की सजावट,                                                                                                                                                  कोई बात नहीं अगर हो जाय थोड़ी थकावट,                                                                                                                                                                              कम से कम घर की हो जाती बढ़िया कायापलट   
पैटर्न कैसा रखना है डेकोरेट करते हुए दिया,
इसके लिए विभिन्न साइट से ले सकते आईडिया 
सबसे बेहतर हे गर सजाये पर्यावरण अनुकूल,
इसका उपाय हे इंडोर प्लांट, टी लाइट कैंडल 
दिवाली पर बन गयी परम्परा छूटाने की पटाका,
आग लगाई थी हुनमान जी ने लंका,
बुराई पर अच्छाई की जीत का बज गया डंका 
दो घंटे पटाखे छुटाने की है अनुमति,                                                                                                                                                             
वायु प्रदुषण रोकने के लिए है यह युक्ति      
चलाये पटाखे जरूर पर रहे संभल,                                                                                                                                                                                                                                        बॉम्ब अनार चलाते वक़्त न जाए जल 
चाहे स्काई शॉट, नॉइस मेकर, पॉप पॉप हो या लड़ी,
सबसे ज्यादा इसका शोर होता दिवाली बड़ी 

Leave a Comment