एक रसोई घर में चाहे वो घर, ढाबा हो या रेस्टूरेंट kitchen utensils की जरुरत पड़ती ही हे । यह पेज समर्पित हे हाउसवाइफ, शेफ्स और सभी जो बावर्ची खाने में सर्दी हो या गर्मी बढ़िया बढ़िया डिशेस कुक करते हे। आप कई तरह की किचन में प्रयोग में आने वाले बर्तनो की इमेज यहाँ देख सकते हे https://in.pinterest.com/pin/721983384018637908/ अमूमन चाय तो रोज ही बनती हे किचन में उसकी शायरी इस पर देख सकते हे https://sheroshayari73.in/chai-pe-charcha/
KITCHEN UTENSILS
किचन में चाहे डिश बनानी हो एक,
प्रयोग आने वाले बर्तनो की लिस्ट हे अनेक
कढ़ाई में तले या करे दाल फ्राई,
यूट्यूब पर देखकर करे नयी नयी रेसेपी ट्राई
चिमटे से सेक तो लो रोटी,
मुलायम बनानी हो तो लोई ले मोटी
वुडेन बोर्ड पर सब्ज़ियों की कर लो चोप्पिंग,
फ्रेश रहे इसलिए न करे इसकी ज्यादा शॉपिंग
स्टेनलेस स्टील के बर्तन होते काफी सुरक्षित और टिकाऊ,
इसलिए इस तरह के पात्र हे सब से ज्यादा बिकाऊ
SERVING BOWL SET
खाने के लिए इस्तेमाल करते कटोरी
तभी तो हम सब हे कितनी चटोरी, इसमें हो तर बतर चाशनी रसगुल्ले
मेरी तो हो जाए बल्ले बल्ले, हो यह भरी हो गर बूंदी का रायता खूब भाता और साथ ही खाना पचाता
कटोरी का होता छह का सेट
नई निकाल लेते अगर आ जाए गेस्ट,
चमकदार कटोरी बढ़ा देती व्यंजन का स्वाद
खाने वाले को बनाने वाले की देनी चाहिए दाद,
कभी गलती से यह निचे जाए पटक
तो वो सकती हे टूट या चटक,
कटोरी चाहे अलुमिनियम स्टील हो या काँच खरीदने से पहले अच्छी तरह कर लेना जाँच
TABLESPOON MEASURING SPOON
चमचे से खाना परोसते
तो चम्मच से खाना खाते
स्टील के चम्मच होते तो है काफी उपयोगी और मजबूत पर एकल उपयोग के लिए प्लास्टिक की चम्मच की पड़ती ज़रूरत, चम्मच मे होती है एक बड़ी छड़ी
हो जाए एक चाय जिसमे चम्मच हो खड़ी, एक दिन चम्मच चमचे से बोली चलो बना ले हम सब एक टोली
खाली वक़्त मे किया करेंगे हँसी ठिठोली
आखिर हम सब हे किचन की हमजोली,
इसी चम्मच से बचपन मे बहलाकर खूब कड़वी दवाई पिलाई मम्मी पापा बताते एसे जैसे कितनी अच्छी चीज हो चटाई
नही समझते थे की इसी मे हे हमारी भलाई
VEGETABLE PEELER/ KITCHEN KNIFE
कटिंग, डाईसिंग, टुकड़े करने के लिए प्रयोग करते किचन नाइफ
बुनियादी चाकू कौशल में दक्ष हो चाहे शेफ हो या हाउसवाइफ
सब्ज़ियों और फलो का छिलका हटा लो वेजिटेबल पीलर,
त्वचा में निखार के लिए बना सकते इससे केमिकल फ्री पाउडर
अलग अलग तरह के और कई चाकू रख सकते नाइफ होल्डर,
व्यवस्थित रहते न कि इधर उधर जाते बिखर
ढाबा, रेस्टोरेंट हो या रसोई घर होना ही चाहिए इसका सेट,
नहीं तो अपनी टेस्टी डिश के लिए करते ही रह जाओगे वेट
SNACKS SERVING PLATES
चार्जर प्लेट, डिनर प्लेट, सर्विंग ट्रे हो या प्लेटर,
हर फंक्शन या पार्टी के लिए करती यह केटर
तरह तरह के स्नैक्स सर्व करते रहते वेटर
मन मोह लेती हे इतनी सुन्दर और आकर्षक,
घर पर गेस्ट आ जाये तो इसमें सजा के सेल्फ सर्विंग के लिए हे सहायक
और पिज़्ज़ा पर किसी भी तरह की हो टॉपिंग,
रंग बिरंगी सिरेमिक प्लेट में लगता आउटस्टैंडिंग
सर्व के लिए मेन्टेन रखनी होती कटलरी भी अच्छी खासी,
चाहे सिंपल, डिज़ाइनर हो या फैंसी
COLANDER STRAINER ( KITCHEN UTENSILS LIST )
छलनी के होते कई प्रकार,
अच्छी हेल्थ के लिये क्या आप ग्रीन टी पीने को हे तैयार
कोलंडर का प्रयोग करते तरल पदार्थ निकालने को कोई साग या पास्ता,
इससे आसान हो जाता उसे बनाने का रास्ता
अमूमन इसका उपयोग होता ही हर रोज,
गृहणी के लिए वरदान हे चाहे वाइन फ़िल्टर करने को करी हो इसकी खोज
करते इस्तेमाल इसे फ्रूट्स को रखने फ्रेश, सब्ज़ी को देने के लिए भाप,
प्लास्टिक, स्टील हो या एल्युमीनियम अपनी आवयशकता अनुसार उपलब्ध हे इसके अलग अलग नाप