आप सबके के लिए पेश है जिंदगी शायरी दो लाइन ।इसमें हे ख़ास आपके लिए जीवन दो लाइन शायरी, ज़िंदगी पर दो लाइन शायरी , जिंदगी शायरी दो लाइन love, जिंदगी शायरी दो लाइन sad इत्यादि , अलगअलग zindagi quotes है। इसको जियो जी भर क्योंकि zindagi na milegi dobara और इसे पढ़कर यह कह सकते की zindagi gulzar hai. अगर आप ज़िन्दगी में मोटिवेटेड रहना चाहते है तो कृपया इस पर जाए https://sheroshayari73.in/success-motivational-shayari/ ज़िन्दगी पर आर्टिकल पढ सकते है //shayarisukun.com/writing-about-life/
जिंदगी शायरी दो लाइन
ज़िन्दगी है एक काफी बड़ी यात्रा भरी हुई पड़ाव तरोताज़ा महसूस करने के लिए इसमें जरुरी हे ठहराव जिंदगी है खट्टी मीठी यादों का ताना बाना, याद करके इन्हे मुस्कराना जिंदगी है एक अहसास, सुखद बनाने के लिए करते रहो निरंतर प्रयास जिंदगी है रिश्तों का मेला, सबके साथ है हरदम उसका रेला
जीवन दो लाइन शायरी ( जिंदगी शायरी दो लाइन )

हाय ज़िन्दगी हे कितना लम्बा सफर इस पर चलो मगर जाओ जरा ठहर जिंदगी में करो जरूर ख़्वाहिश पर पूरी करने के लिए लगाओ जोर आजमाईश जिंदगी जैसे एक अनसुलझी पहेली, इसमें उलझ गयी मेरी सहेली जिंदगी में लगा रहता गम और खुशी का मेल, दोनों को ही हँसते हँसते झेल
ज़िंदगी पर दो लाइन शायरी
कभी कभी ज़िन्दगी में पूरा करने के लिए अपना ख्वाब, खुद भी बनना पड़ता है लाजवाब इसमें करनी हो जो ऐश, कमा लो कम से कम अपने लिए कैश ज़िन्दगी जीने का गर आ गया आपको तरीका, तो सीख जायेंगे हर तरह का सलीका लो अपने हाथ इस जीवन की डोर की कमान, बनाने के लिए अपनी एक अलग पहचान
जिंदगी शायरी दो लाइन love

ज़िन्दगी की यात्रा के साथ अनुभव मिलता कई कई साल बिताते हुए सफेद हो जाते है बाल अपनों के प्रति रखे भरपूर वात्सल्य, इसके समान नहीं कुछ भी तुल्य इस सफर में तय करने होते अनेक गतंव्य, औरो के साथ बिठा के समन्वय इस ज़िन्दगी के सफर पर है कितने ही खूबसूरत लिरिक्स, इसमें से कुछ के तो बन भी जाते हे रिमिक्स
EMOTIONAL SHAYARI IN HINDI ON LIFE
ज़िन्दगी में किसी की भावनाओ से मत खेल, मुश्किल हो सकती है रिश्तो में रखने से मेल इन भावनाओ में महत्वपूर्ण है बहुत शब्द सुनकर कभी आप हो जाते स्तब्ध तो कभी निशब्द किसी का व्यवहार अच्छा लगा तो देख परख के उससे बढ़ाओ परिचय, पर आनन्दित हो जाओ देख कर इस दुनिया के आश्चर्य यूँ ही लिखते हे हम इस इमोशन्स से भरी हुई ज़िन्दगी पर शायरी, ऐसे ही भर गयी न जाने कितनी ही डायरी
SAD SHAYARI ON ZINDAGI

ज़िन्दगी में आप जब हो उदास, तो याद रखे की खुश होने का भी आयेगा चांस इस जीवन में आप कभी भी हो निराश, विश्वास करे की अन्धकार के बाद दिखती किरण प्रकाश नहीं लगेगा आपको भय चुनौती को करने में स्वीकार अगर एक बार आपने दिखा दिया उसको जीतकर कुछ भी हो कोशिश करो इसे जीने की जी भर, मत देखो क्या है अपनी क्या है उमर, दुखी हो तब भी महसूस करोगे बेहतर
ZINDAGI NA MILEGI DOBARA (जिंदगी शायरी दो लाइन )
यह ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, इसलिए चमको ऐसे जैसे ध्रूव तारा इस एक जिंदगी में भरने के लिए रंग, लड़नी पड़े तो लड़ो कदम कदम पर जंग इसमें आते हे ना जाने कितने ही उतार चढ़ाव, पर अपनी सूझ बूझ और तजुर्बे से डूबती नहीं कभी नाव इस एक ज़िन्दगी में बनो इतने काबिल कि हर मुश्किल का निकल लो हल, इसमें होते है अनगिनित पल, आज मेहनत कर लो ताकि संवर जाये आपका आने वाला कल
WHAT IS LIFE INSURANCE
जिन्दगी की वैसे तो हो ही नहीं सकती क्षतिपूर्ति, बीमा लेकर अपने और अपनों के लिए होती धन की आपूर्ति जीवन बीमा पोलिसी लेकर कर लो आप यह सुनिश्चित, की आप हो गए आर्थिक रूप से कुछ हद तक सुरक्षित बुढ़ापे में जीवन जाता संवर, गर है इन्शुरेन्स का कवर चाहे इसकी अवधि छोटी हो य लम्बी, इसको लेकर हो जाते बाद के लिए स्वाबलम्बी
LIFE INSURANCE POLICY
पोलिसी चाहे एलआईसी, बिरला सन लाइफ, रिलायंस हो या मैक्स, इसके प्रीमियम भरने से योग्य हो जाते पाने के लिए छूट में टैक्स टाइम से भर दो अगर हमेशा प्रीमियम, तो पोलिसी लैप्स का लागू नहीं होगा नियम बीमा चाहे एंडोमेंट,यूनिट लिंक्ड,टर्म इन्शुरेन्स हो या मनी बैक, हमारी मुश्किल परिस्थिति में काम करता हमारे लिए जैक