MOTIVATIONAL SHAYARI IN HINDI – (SUCCESS MOTIVATIONAL SHAYARI )
लगातार प्रयास करने वाले कभी नही मानते हार, बाधाओ से वो खुद को लेते ही उबार कोशिश करते रहो डटकर, क्या पता आप कुछ कर जाओ लीक से हटकर अड़चनो का सामना करो कितनी ही हो मुश्किल, एक दिन कर लोगे अपनी मंज़िल को हासिल चुनौतीयो से लड़कर गर पूरा किया अपना गोल, उसका अलग ही होता है हमारे लिए मोल
MOTIVATIONAL SHAYARI ON LIFE (SUCCESS MOTIVATIONAL SHAYARI )
कोशिश कभी न जाती व्यर्थ, गर कमियो को दूर करने मे आप हो समर्थ विफल होने पर देखो क्या है उसका कारण, और फिर पूरी तरह से करो उसका निवारण चाहे कोई सा भी हो आपका वर्कफ्रंट, मेहनत के साथ थोड़ा तरीका भी हो स्मार्ट दुनिया मे नही होते बड़े बड़े अविष्कार, अगर वैज्ञानिक न होते बार बार एक्सपेरिमेंट को तैयार
MOTIVATIONAL SHAYARI

एक चिडिया मे भी होता है इतना हौसला, कि तिनका तिनका जोड़ कर बना लेती अपना घोंसला अपने फैसले पर रहो द्रढ़ धीरे धीरे उसकी तरफ बढ़ खुद के लिए जारी कर लो यह फरमान, की एक दिन हम भी भर सकते है उड़ान आसमान इस धरती पर हमने लिया है जन्म , संकल्प को पूरा करने मे हम है सक्षम
MOTIVATIONAL SHAYARI 2 LINE
संकल्प लेने पर खुद को कर लो इसके लिए सहमत करनी है अब अच्छे से मेहनत कर ले आप यह यकिन, की कुछ भी नही है नामुमकिन एक बार कर लिया आपने निर्णय पुरा करने मे उसको लगाओ अपना समय
MANZIL
हर कदम अपना बढ़ाये तरफ लक्ष्य,
इससे बेहतर होगा आपका ही भविष्य
खुद पर रखे यह अटूट और द्रढ विश्वास ,
आप लक्ष्य पाने के लिए कर सकते है हर संभव प्रयास कुछ विशिष्ट करके दिखाने की यदि रखते हो कामना,
तो राह में आने वाली समस्याओ का मुकाबला डटकर करना
मंज़िल पर पहुंचना गर हो भी मुश्किल,
हासिल कर लोगें अगर आप हे उसके काबिल
FOCUS ON YOUR GOAL QUOTES
अपने उद्देश्य को हासिल करने के लिए आप अपनाये जो भी रास्ता, कम से कम उससे प्राप्त करने तक रखना होता उससे वास्ता चाहे किसी गतंव्य तक जाना हो या कोई पड़ाव, ख़ुद को तरोताज़ा रखने के लिए भी हो थोड़ा ठहराव चाहे मकसद हो किसी भी तरह, झोंक दो खुद को ऐसे जैसे करनी हो क़िले फ़तेह
ABOUT MOTIVATION
This page is about topics of motivation. We need motivation in every sphere of life. To see posts of shayari on sports do visit https://sheroshayari73.in/outdoor-and-indoor-games/. For quotes on motivation kindly go to https://www.shayaricat.com/2023/03/top-10-motivational-shayari-in-.html
Nice Shayari
Amazing quotes on motivation. Thank you for sharing.