गर आपको Beautiful Pictures of Nature डाउन लोड करनी हे तो यहाँ से कर सकते हे https://in.pinterest.com/mothernatured/pretty-nature-images/. दोस्तों बहुत बहुत स्वागत हे आपका इस पेज पर जो कि प्रकृति और उससे जुड़े हुए विषयो के बारे में हे। यह कितनी सुन्दर और मनोरम हे। अब वृक्ष, फूल, अम्बर हो या सूर्य, यह सब इसका का ही एक हिस्सा हे। आप पेपर जो की पेड़ की मदद से बनाया जाता हे इसकी शायरी इस पर पढ़ सकते हे https://sheroshayari73.in/paper-size-chart/ आप सबसे अनुरोध हे कि इसके संसधानों को बहुत संभाल के खर्च करे और सिंगल यूज़ प्लास्टिक की जगह पुन: प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक का इस्तेमाल जितना हो सके उतना करे।
BEAUTIFUL PICTURES OF NATURE
पहाड़ पर ढकी बर्फ की चादर,
हे अपने आप में एक खूबसूरत मंज़र
छा जाये जब काली घटा,
मन करता बालो की बिखेर लो छटा हो अगर आप शाम को गंगा नदी के किनारे
घाट पर देख लो आरती के मनमोहक नजारे
झरना, झील हो या महासागर सब से पानी बहता कल कल,
जो बिलकुल भी नहीं ठहरता एक भी पल
इसको जितना हो सके उतना रखे बरकरार,
वर्ना आने वाली पीढ़ियों की मुश्किल हो जायेगी लगानी नैय्या पार
PLANTING OF TREES
चिलचिलाती धूप ने जब सताया,
विराट वृक्ष ने दी हरदम छाया
कतार में सिर्फ एक पेड़ का उगना,
रोक देता बहुत हद तक मिट्टी का उड़ना
सब करो गर वृक्षा रोपण, कम हो जाएगा काफी वायु प्रदूषण
छत्र छाया में इनके रहने से पास,
मिलती क्या बढ़िया श्वास
पौधों वृक्षों से आती हरियाली,
इनके होने से आती खुशहाली
जब तक न हो अति आव्यशक न इसे काटो,
यही सन्देश सब में बांटो
आउटडोर शूटिंग के लिए पेड़ खूब आते रास,
इसके इर्द गिर्द गाने फिल्माये जाते ख़ास
NIGHT SKY WALLPAPER
आकाश में जब छाये काले बादल
नजारा देख कर हम सब हो जाये कायल
दिन के समय में दिखता हे यह नीला,
तो रात्रि में सितारो और चँदा से नजर आता चमकीला
गगन छूती हे इमारत,
जमीन की कमी की बदौलत
अम्बर में उड़ते पंछी तमाम,
करते अपने लिए दाना पानी का इन्तेज़ाम
उचित तरीके से सामना करो अपने प्रतिद्वन्दी,
तभी इच्छा रखो पाने की आस्मां जैसी बुलंदी
FLOWERS IMAGES
फूलो को न समझे चरणों की धूल,
भगवान् को इसे अर्पित करने से न भूल
तरह तरह के फूलो से बनता गुलदस्ता,
तोहफे में देने की रहती उत्सुकता
चाहे चम्पा, गुलाब, लिली, गेंदा हो या चमेली,
रंग बिरंगे पुष्पों को देखकर मन खिल जाता डेली
इससे बनती हे माला या वरमाला,
गले में डालने पर तोहफे में मिलने वाला होता हे साली या साला
चाहे मार्किट में जो हो इसका रेट,
इस्तेमाल होते यह करने में डेकोरेट
RAIN WEATHER TODAY AT MY LOCATION
बारिश की जो गिरी धरती पर बूँद,
कर देती वो आँख मूँद
मोनसून की वो पहली पहली बारिश,
बढ़ा देती उसमें भीगने की खाईश
इससे बचने के लिये ले लो छतरी या पहन लो रेनकोट,
अब तो कोई से मौसम में जारी हो सकता इसका अलर्ट
इंद्रधनुष का दृश्य हे अत्यंत ही मनोहर,
आनंद और आशा बरसाते इसके सात कलर
जो उमड़ जाए बादल काले काले,
फिर तो नहीं छोड़ सकते बहार सूखती हुई चीज़ उसके हवाले
SUNSET SUNRISE ( BEAUTIFUL PICTURES OF NATURE )
सूरज से होता तो हर तरफ उजाला,
पर इसकी धूप से न पड़ जाए रंग काला
सम्पूर्ण भारत में अरुणाचल प्रदेश में पड़ती सूरज की सबसे पहले किरण,
एकदम पूर्वी दिशा में स्तिथ होना हे इसका कारण
इंडिया में हे कई जगह सनसेट पॉइंट ,
डेवेलोप हो चुके हे अच्छे खासे टूरिस्ट स्पॉट
चाहे सनसेट हो या सनराइज का वॉलपेपर,
मन करता बस इसकी तस्वीरें अपने कैमरे में कर लो कैप्चर
सनराइज और सनसेट का लोकेशन के अनुसार होता अलग अलग वक़्त,
गृहणी की चाहत होती सर्दियों में विटामिन डी के लिए उनके पास समय हो अतिरिक्त