चाहे कितने भी दोस्त हो आपकी ज़िन्दगी में, इसके लिये dosti shayari in hindi तो बनती ही हे। तो ख़ास आप और आपके मित्रो के लिए पेश हे यह पंक्तियाँ। वैसे तो आपको फ्रेंडशिप पर सर्च करने पर बहुत कुछ पढ़ने को मिल जायेगा, पर ऐसा कंटेंट कही नहीं मिलेगा। दोस्ती पर कुछ और पंक्तियाँ आप इस पर देख सकते हे https://sites.google.com/view/ultimate-hindi-shayari/home/hindi-shayari/dostifriendship-shayari. जो आप और आपके दोस्तों को इंस्टाग्राम ऐटिटूड शायरी पढ़नी हो तो कृपया इस पर जाये https://sheroshayari73.in/attitude-shayari-in-hindi-2-lines/#INSTAGRAM_ATTITUDE_SHAYARI
DOSTI SHAYARI IN HINDI
दोस्त चून तो लो अपने मन मुताबिक,
पर थोड़ा तो हो आपकी दोस्ती के लायक
विपदा में भी बन सके आपका सहायक
एक दोस्त दूसरे के आता काम,
अनमोल दोस्ती का नहीं होता कोई दाम
जो होते हे दोस्त स्कूल,
उन्हें हम अक्सर ज़िन्दगी की भागदौड़ में जाते हे भूल
कइयों को तो बनाया भी होता या उनसे बने होते अप्रैल फूल
अगर पड़ भी जाये ऐसी जरुरत,
बन जाये वो आपके लिये दूत
बहुत सारे दोस्तों होने से हे अच्छा,
भले ही एक हो पर हो मन का सच्चा
मेरा फ्रेंड हे बडा ही मज़ेदार,
साथ ही निभा लेता मेरे लिये हर तरह का किरदार
LOVE SHAYARI IN HINDI FOR GIRLFRIEND
आप के लिए भेजा हे यह पैगाम,
कि मेरा एक एक पल हे आपके नाम
मेरी तो चमक ही गयी किस्मत,
आपके घर वाले आपका हाथ मेरे हाथ में देने के लिए हो गए सर्वसम्मत
करते हे हम आपसे वादा,
प्यार कभी कम नहीं होगा चाहे गुलाब का भाव हो ज्यादा
में तो हूँ एकदम तैयार,
अब मुश्किल होता जा रहा हे करना इंतेज़ार,
बस हम जल्दी से बन जाए एक दूसरे के हमसफ़र
यह जो मेरा हे मोबाइल,
बेकरार हे यह भी आपके साथ फोटो लगाने को विथ स्माइल
FACEBOOK FRIENDSHIP
फेसबुक पर जो सेंड कर दो फ्रेंड रिक्वेस्ट
ज्यादातर वो हो ही जाती एक्सेप्ट
पाँच हज़ार तक ऐड कर सकते इस लिस्ट,
मुश्किल होता करना किसी पर ट्रस्ट
आपको बढ़ाने हो फ्रेंड्स अधिक पाँच हज़ार,
इनेबल करे ऑप्शन फॉलोवर
जो फेसबुक फ्रेंड्स होते हे पास,
उनसे मुलाकात करने की कभी कभार कर सकते आस
आप चाहे तो लोकेशन भी कर सकते ट्रैक,
कितनी एक्यूरेट हे यह खुद ही करना होता चेक
BEST FRIEND HAPPY BIRTHDAY WISHES
वैसे तो सारे दोस्तों का बर्थडे सेलिब्रेट होता हर साल,
पर बेस्ट फ्रेंड के लिए गिफ्ट लेते वक़्त रखते ख़ास ख्याल
दोस्त चाहे लड़की हो या लड़का,
उसके जन्मदिन पर पार्टी ले ही लेते बजा के डंका
इसलिए बनवाया हे आपके लिए स्पेशल केक,
ताकि हमे न देना पड़ जाए नेक
गर्ल बेस्ट फ्रेंड को तोहफे में देने के लिए आपने कहाँ से लिया आईडिया,
क्या वो खेलने को तैयार हे आपके साथ डांडिया
BEST FRIENDS FOREVER ( DOSTI SHAYARI IN HINDI )
जो तुम मुझसे दोस्ती करोगे,
मेरे सबसे अच्छे मित्र सदा रहोगे
न होने देंगे हम बिलकुल भी कभी आपको उदास,
हसा देंगे आपको कर करके फनी डांस
यह जो हे मेरा फ्रेंड्स सर्किल,
कोई न कोई बैठा ही लेता मूझे अपने व्हीकल
अपने सबसे प्यारे दोस्त के लिये क्या लिखूँ लाइन,
हर फील्ड में आल रॉउंडर की उसे मिल चुकी हे टैगलाइन
टैटू उसके नाम की गुदवाई,
उसकी तस्वीर साथ रहे हर वक़्त चाहे हो जुदाई
मुझे नहीं पता क्या हे दुनियादारी,
मैंने तो निभाई अपने सखा से हर तरह से वफादारी
QUOTES ON FRIENDSHIP IN HINDI
हम दोस्त को विश करते सालगिरह,
अब तो हो जाए आप दोनों में सुलह
अपने फ्रेंड पर हम क्या बनाये कोट,
वो तो व्यस्त हे गिनने में नोट
जब लाइफ में हो जाये रिटायरमेंट,
तब दोस्त से मिलने के लिए नहीं जरुरत कोई अपॉइंटमेंट
दोस्तों की बना के टोली,
चलो सब खेले होली
दोस्ती में जो टूट जाए कभी आपका दिल,
कोई नहीं मत चुकाना आगे से उसका कोई बिल