Please share, spread some meaningful and interesting poetry
CHAI PE CHARCHA - चाय पे चर्चा करो तो यह विषय काफी विशाल हे । चाय एक ऐसा बेवरेज हे जिसका बिना आगे की दिनचर्या शुरू करना कुछ लोगो के लिए काफी मुश्किल होता है और अधूरा सा लगता हे। चाय से हमारी थकान दूर होती हे और ताज़गी मिलती हे। समय के साथ चाय के अलग अलग प्रकार इज़ाद हुए, जैसे ग्रीन टी, बब्बल टी, जिंजर हनी टी, मैचा टी इत्यादि। चाय का आविष्कार भारत में कैसे हुआ, यह जानने के लिए, इस पर जाए https://www.bhaskar.com/news/tea-history-and-how-it-reached-to-india-02367.html. चाय पीते ही गर शायरी के आईडिया आ जाए https://sheroshayari73.in/shero-shayari-hindi/
CHAI PE CHARCHA
चाय के है कितने ही प्रकार,
पर उससे क्या एक चाय की है दरकार
चाय पिते वक़्त करो यह चर्चा,
कि राशन पर कितना हुआ खर्चा
चाय की है तलब
चुस्की मारते ही दिमाग का खुल जाए बल्ब,
चाय का लगा लो बस ठेला,
बैठकर गपशप करने वालो का लग जाता मेला
CHAI SUTTA BAR FRANCHISE ( CHAI PE CHARCHA )
भर भर के चाय पिलाये जाओ लेके फ्रैंचाइज़ी चाय सुट्टा बार
है नियमित आय का साधन लिए कुम्हार
सर्व होती चाय इन कुल्हड़
गर्म होती तो ऊपर से लेते पकड़
कुल्हड़ में चाय को कहते है शिकोरा,
एसिडिटी से भी मिलता छुटकारा
इसमें डालकर चाय का बड जाता टेस्ट,
टपरी वाले सर्वे करते इसे लिए टूरिस्ट
चाय चाहे ग्लास,कप हो या कुल्हड़,
होती बड़ी असरदार जब ठण्ड लेती जकड़
ONE CUP OF TEA CALORIES
पीकर चाय का एक प्याला,
समझ मे आये सारा मामला
चाय में गर कम हो शक्कर,
एक कप की दो जगह पिलो डटकर
चाय के कप के साथ होती प्लेट,
मजा आ जाए अगर हो उसमे कटलेट
सुबह शाम लगती चाय की हुड़क
एकदम गर्म ऊपर तक भरी टी कप हाथ से न जाये सरक
HOW TO MAKE BUBBLE TEA
हर तरह की चाय बनती हे उसमे लाके उबाल,
पर एक तरह की ठंडी चाय का आपने नाम सुना टी बबल
इसमें मिल्क के साथ जूस करा जाता मिक्स,
इसको पीके मिलती इतनी एनेर्जी की हिट कर सकते सिक्स
होता बिल्कुल अद्भुत एक्सपीरियंस
इसमें टोपिका पर्ल्स की लगती परत,
कभी आद लेने के लिए हे बढ़िया बशर्ते न लगे इसकी आदत
इसको लेके एक अलग ही तरह का महसूस होता टेस्ट
क्यूँकि ताइवान ख़ास लाये हे इसमें एक विशिष्ट तरह का ट्विस्ट
GREEN TEA BENEFITS IN HINDI
हर रोज ग्रीन टी पियो अच्छे खासे घूँट,
अगर हेल्थ के लिए आपको कर जाये सूट
इसमें कोई नहीं संदेह,
कि खतरा कम हो जाये हृदय रोग, मधुमेह
इसके लिए करना होता ज्यादा खर्चा
पर नियमित सेवन से संवर जाती त्वचा
अच्छे कोलेस्ट्रॉल और एंटी ऑक्सीडेंट के लिए इसे भारत में तो मिली ही उपाधि,
साथ ही जापान में प्रयोग होती रूप में पारम्परिक औषधि
CHAI PATTI
चाय की पत्ती मत डालो ज्यादा,
सही फ्लेवर आ जाता खौलाया हो कायदा
इसके है कितने ही ब्राण्ड,
इंडिया में सबसे पुरानी में से एक हे ब्रूक बांड
चाय के कोम्बो है नमकीन,मठरी,बिस्कुट,
पड़ती दूध वाली चाय में अदरक अच्छे से कूट
चाय की पत्ती के लिए हे पौधा कमेलिया सिनेसिस,
फॉर सेल तक का लम्बा होता प्रोसेस
TEA KETTLE
टी केटल में चाय रहती गर्म,
देखने को मिलती कई बार रेलवे प्लेटफार्म
चाय कुछ देर के लिए रख सकते केतली के अंदर,
मजा ले लो इसका ठंडी हवा के साथ छोटे सफर
केतली होती स्टेनलेस स्टील या प्लास्टिक,
स्वास्थ्य के लिए स्टील वाली में चाय होती फैंटास्टिक,
वही प्लास्टिक के परिणाम हो सकते हे घातक
इलेक्ट्रिक केटल होती रिसोर्ट या होटल,
उससे जितनी चाहे चाय बनाओ क्यूंकि बिल में नहीं लगता टोटल
I like this site very much, Its quite a nice place to read and find information.Raise blog range
thanks