Please follow and like us:
आप अपने दिन की शुरुआत कैसे करते हे ? एक कप चाय, कॉफ़ी से, एक्सरसाइज या वर्कआउट करके, मन खुश करने के लिए खूबसूरत फूलो को निहार कर, या फिर फ़ोन की नोटिफिकेशन चेक करके । चाहे जैसे भी हो आप सब को good morning wishes और आप हमेशा हेल्थी रहे ऐसी हम कामना करते हे। आप गुड मॉर्निंग इमेज कोट्स के साथ के लिए विजिट करे https://in.pinterest.com/prasunakamle/good-mrng/
सुबह चाय पे चर्चा के वास्ते हे https://sheroshayari73.in/chai-pe-charcha/#CHAI_PE_CHARCHA
GOOD MORNING WISHES
इसलिए विश करतें शुभ प्रभात,
ताकि दिन की अच्छी हो शुरुआत
इस टाइम कर लो सैर, योगा या व्यायाम,
इससे दिन भर एनर्जी मिलती रहे करने की काम
आप इसके लिए करे पूरी तरह से प्रयास
कि सुबह जब आँख खुले आपके फ़ोन के वॉलपेपर में हो पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स
हर प्रभात आप इस तरह से जाये जाग,
कि सुस्ती फ़ौरन जाये भाग
कभी कभी इतने सारे आ जाते गुड मॉर्निंग मैसेज,
की मुश्किल हो जाता उनको करना मैनेज
वैसे तो कई तरह के होते यह सन्देश,
पर कभी तो मन करता मिल जाये काम से छुट्टी का आदेश
GOOD MORNING STATUS
हर रोज बदलते रहे गुड मॉर्निंग स्टेटस,
पर अपने सपनो को सकार करने के लिए करते रहे निरंतर फोकस
हर मॉर्निंग मन में आये अच्छे अच्छे विचार,
इंटरनेट पर भी हो इसका संचार
रोज रात को सोये जमकर,
ताकि फ्रेश फील करे सुबह उठकर
आप अपने जीवन में करते रहे उदय,
जैसे होता हे सूर्योदय
वैसे तो अनगिनित कोट्स ब्राउज करने पर हे उपलब्द,
परन्तु सबसे बढ़िया जिसमे हो पोस्टिविटी और प्रेरणा देने वाले शब्द
GOOD MORNING GREETINGS ( GOOD MORNING WISHES )
स्कूल में बच्चे खड़े होकर टीचर को करते गुड मॉर्निंग ग्रीट,
फिर चाहे आगे हो या पीछे स्टूडेंट की सीट
आप विश भेजे अपने दोस्तों को दूर हो या पास,
पर सबसे बढ़िया रखे अपने किसी के लिए ख़ास
डोंग वैली भारत में जहाँ सूरज की पहली किरण पड़ती का अद्भुत हे सौंदर्य,
यह भी कम नहीं हे किसी आश्चर्य
सुबह भले ही आप जल्दी उठे या लेट,
मन करता चाय के लिए न करना पड़े वेट
गुड मॉर्निंग ग्रीटिंग जो हो रेयर,
उसे तो अवश्य ही व्हाट्सप्प पर करे शेयर
GOOD MORNING GOD IMAGES
ढूंढने पर मिल जायेगी इसकी बहुत सी तस्वीर,
क्या आप ऐसी सर्च कर पाएंगे जिसमे हो कली कश्मीर
गॉड की इमेज में हो सकते शिवजी पार्वती,
ज्ञान और अच्छी शिक्षा प्राप्ति की प्रेरणा के लिए लगा लो वॉलपेपर सरस्वती
फ्यूचर हो आपका ब्राइट जैसे सनशाइन,
आपकी ख़ुशी का न रहे ठिकाना बिलकुल ऐसे क्लाउड नाइन
मॉर्निंग कोट नया हो या पुराना,
सवेरे एलेक्सा पर भजन लगाना,
आपका हर दिन होगा सुहाना
GOOD MORNING FLOWER IMAGES
सुबह सुबह करे ताज़े फूलो का दीदार,
दिन बन जाए गर साथ में मिल जाए कोई अच्छी खबर
काफी सारी गुड मॉर्निंग इमेज,
देखने को मिल जायेगी फूलो की सेज
जिससे आप करते हो प्यार,
न भूले उसको स्नेह भरे पैगाम भेजना बार बार
सुबह उठने के लिए लगा ले भले ही आप अलार्म,
पर चिड़ियों की चहचहाहट या मुर्गे की बाँग का होता अपना अलग ही चार्म
यह दिन की शुरुआत को दर्शाता,
पूरी दिनचर्या का आप चाहे तो रखे बहीखाता
GOOD MORNING IN GERMAN LANGUAGE
गुड मॉर्निंग वर्स गर हो बाइबिल,
क्रिस्चियन स्टाइल में होता उसका टाइटल
भले ही गुटेन मॉर्गेन कहते इसे इन जर्मनी,
पर सूर्य नमस्कार के योगा पोज़ में हर तरफ हे हॉर्मोनी
गुड मॉर्निंग की पंक्तियाँ पढ़कर अगर हो जाए मोटिवेट,
अपने लक्ष्य को हासिल करने की निर्धारित कर ले डेट
प्रेरणादायक कोट्स से जो आप हो जाओ इंस्पॉयर,
फिर तो आपको अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए फ़ौरन करना चाहिए विचार
जो आपको आये पसंद उसे कर ले डाउनलोड,
एक फाइल या फोल्डर में सेव करके उन्हें एक साथ ले जोड़