Please share, spread some meaningful and interesting poetry
यह पेज paper size chart, wallpaper, newspaper, lines on paper इत्यादि के बारे में है। आप कागज़ से कितनी मज़ेदार गतिविधियाँ कर सकते हे, उसके लिए भी पंक्तियाँ हे। और एन्ड में butter paper roll जो की फ़ूड पैकिंग के लिए काफी यूज़ होता हे की कुछ लाइन्स हे। आप origami paper folding का आईडिया यहाँ से ले सकते हे https://in.pinterest.com/imagineletitbe/origami-paper-folding/.
आप कागज़ जो कि पेड़ से बनता हे बारे में रचना यहाँ देख सकते हे https://sheroshayari73.in/beautiful-pictures-of-nature/#PLANTING_OF_TREES
PAPER SIZE CHART
कागज हे एक ऐसी जरुरत,
इसके बिना पूरा नहीं होता कोई मुहूर्त
साइज चाहे A1 हो या A4 इसके हे कितने ही उपयोग,
ई मेल, व्हाट्स एप्प ने काफी कम कर दिया इसका प्रयोग
A2 आकार के पेपर पर जो हे पंक्तियाँ,
कैसी हे कुछ हमे भी मिले प्रतिक्रिया
ज्यादातर A5 इस्तेमाल करते प्रिंट होने के लिए किताब,
इसमें मिलता कई सारे सवालों का जवाब
डाक्यूमेंट्स A4 होते हे कुछ जरुरी कागजात,
कहाँ रखे हे इससे बिलकुल नहीं रहो अज्ञात,
गृहणी को भी इससे कराना चाहिए अवगत
HOW TO STICK WALLPAPER ON WALL
वॉल पर पेपर कर तो लो स्टिक,
बस वो अच्छे से दिवार पर जाये टिक
यह दिवार को दे सकता बढ़िया लुक,
चाहे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन करे बुक
अपने रूम की एक साइड इससे करे कवर,
चुने अपने मनपसंद डिज़ाइन और कलर
आप चाहे तो रोज बदल सकते वालपेपर अपने मोबाइल,
अलग अलग बैकग्राउंड में होते यह बेहद ही वर्सटाइल,
हो गर आपको इसका शौक सेव कर ले एक फाइल
NEWSPAPER REPORT WRITING
अखबार में छपी हे खबर,
डाल लो हेडलाइंस पर एक नजर
इससे मालूम कर लो सोना चाँदी का दाम,
सस्ता हो तो खरीदने का कर सकते हो काम
यह तो हे जन जन की आवाज,
प्रस्तुत करने का हे सबका अलग अलग अंदाज़
यह हे इतना ताकतवर,
इससे बनती बिगड़ती सरकार
LINES ON PAPER ( PAPER SIZE CHART )
पेज पर गर लिखावट हो बढ़िया,
जाँचने में मजा आता उतनी ही कॉपिया
लिखने के लिये पेन या पेंसिल का करते इस्तेमाल,
अच्छी हैंड राइटिंग सीखने के लिए लग सकते दो तीन साल
कागज, कलम हो या दवात,
लिखने की बजाये अब टाइप करने की हो गयी आदत,
इंक, पेपर की भी हो जाती बचत
पेन और पेपर से खेलने वाले हे बहुत से गेम,
आपको याद हे इसके कितने नेम
ART AND CRAFT FROM PAPER
पेपर क्राफ्ट से दे सकते उसे कई तरह से शेप,
इसके लिए होता प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप
क्राफ्ट चाहे क्रिगामी, पेपर मारबलिंग हो या क्यूलिंग,
रंगीन कागज़, धागे और गोंद से सजाते घर पेपर वाल हैंगिंग
ओरिगामी हे अपनी क्रिएटिविटी को निखारने का एक जापानीज कौशल,
एक सिंगल पेपर से बना सकते इसमें कई तरह के मॉडल
इसमें आप बना सकते बहुत ही खूबसूरत आर्टिफिशल फूल,
पारदर्शी शीट इसके ऊपर चढ़ा ले बचाने के लिए धूल
BUTTER PAPER ROLL
बटर पेपर इस्तेमाल होता काफी ज्यादा किचन,
हानिकारक केमिकल्स रहित होने के कारण सेफ होता लिए स्किन
कर लो इसमें चपाती, बर्गर, सैंडविच इत्यादि पैक,
ट्रे में भी लगा लेते इससे बेक करते वक़्त केक
यह होता लैस ग्रीसप्रूफ और नॉन स्टिक कोटिंग,
खाना लम्बे समय तक फ्रेश रहता भले ही ऑफिस जाना हो या आउटिंग
ओवन में इसका उपयोग करे ना कि एल्युमीनियम फॉयल,
ज्यादा गर्म होने से एल्युमीनियम कर सकती उसे स्पॉइल
बटर पेपर सोख लेता एक्सेस आयल