SHERO SHAYARI HINDI- दोस्तों बहुत बहुत स्वागत आपका इस शेरो शायरी के पेज पर। वैसे तो इसका नाम ही sheroshayari है, और अन्य पोस्ट या पेजेज पर आप जायेंगे तो आपको अलग अलग टॉपिक्स की शायरी पढ़ने को मिलेगी। इस पर आपको पूरी वेबसाइट की एक झलक, शेरो शायरी हिंदी, poem in hindi, ghazal, जो सब शायरी का ही एक प्रकार हे के बारे में कुछ लाइने हे। आपके कोई सुझाव या कमेंट हे, तो इसके लिए कमेंट बॉक्स हे। आप कुछ चुनिंदा शेर इस पर पढ़ सकते हे https://in.pinterest.com/bhawanatinitiwa/poetrysher/. चाय पीते पीते कुछ शायरी हो जाए https://sheroshayari73.in/chai-pe-charcha/
SHERO SHAYARI HINDI
पेश हे आपके लिए शेरो शायरी की पंक्तियाँ, इसमें हे अलग अलग विषयों की झाँकियाँ ऐसी हे यह कविता इन हिंदी, कि हर दो या तीन लाइन में हे तुकबन्दी उम्मीद हे आप इसे करेंगे पसन्द, और पढ़ कर आपको आयेगा आनन्द आपके सुझावों का हे स्वागत, नहीं लगेगी आपकी इसमें कुछ भी लागत
SHERO SHAYARI ( SHERO SHAYARI HINDI )
शेरो शायरी नही होती इतनी सहज, चाहे कुछ लाईन ही लिखनी हो महज किसी भी विषय पर लिखो कविता, कम से कम ऐसी तो हो की कुछ तो हो उसकी उपयोगिता टॉपिक का भी सोच समझकर करना होता है चुनाव, अपने अनुभव औरो से भी ले सकते है सुझाव लिखने के लिए दिमाग होना चाहिए रचित, कल्पना करने का दायरा भी हो असिमित
POEM IN HINDI
कविता की चाहे कितनी भी लिखो लाइन, किसी विशेष अवसर तक पूरा करने की होती है डेडलाइन कभी कभी लिखते वक़्त पोएम, ढूंढने होते हे कुछ शब्दों के सिनोन्यम शायरी ऐसी हो की समझने में न करनी पड़ी मेहनत, चाहे लिखने में करनी पडे कितनी ही मशक्कत शेर, कविता, पोयट्री हो या शायरी, लिखने के लिए मैंटन कर लो कॉपी या डायरी
GHAZAL
हर किसी शायर का होता हे ख्वाब, की वो शायरी लिखने में हो एकदम लजवाब कई सारी शायरियों का संकलन होती ग़ज़ल जिससे गा सके ऐसी बनाने में क्या आप है सफल ग़ज़ल होती कई शायरियों का संग्रह, लोग अपनी पसन्द की सुनाने के लिए करते आग्रह बस बढ़िया सी ग़ज़ल का छेड़ दो साज़ इसकी तलाश में हे लोग अब भी हे आज
TWO LINES SHAYARI
शायरी लाइन चाहे दो हो या चार, ऐसा न हो की कागज़ फाड़ के फेकते रहो बार बार, शायरी का प्रकार गर उदास हो या गम. पढ़कर आँखे हो सकती हे नम जो शायरी भर दे सकारत्मक नजरिया , वो होती हे काफी बढ़िया शायरी लिखने का होता शौक कइयों में खुमार, पर कोई कोई शायर ही हो पाता मशहूर
TWO LINES SHAYARI ON LIFE
ज़िन्दगी में हे असंख्य क्षण, वेकेशन मनाने के लिए कर लो थोड़ा भ्रमण आपकी ज़िन्दगी में खिली रहे कली, हर रोज मनाये आप दिवाली ज़िन्दगी हे एक लम्बा सफर, इसको हसीन बनाने में मत छोड़ो कोई कसर इस एक ज़िन्दगी को अच्छे से जियो, ऐसे ही मत काँटो, और खुशियाँ सब में बाँटो