GOOD NIGHT SHAYARI

GOOD NIGHT SHAYARI IN HINDI

This image on good night shayari
रात होती है खुद को करने के लिए रिचार्ज,
ताकि आने वाले कल का ले सको इंचार्ज 
रात जब जाए पूरी तरह से गुजर,
पूरा हो जाता दिन का आखरी पहर 
छा जाता हे घनघोर अंधेरा,
सर्दियों में बाहर निकलने पर लगाना पड़ता पहरा
रोज लिखते तो है हम गुड नाईट शायरी इन हिन्दी,
पर नहीं लगा पाते सही मात्रा और बिन्दी  
नींद ले लो एकदम गहरी,
चाहे अगले दिन आये न आये मेहरी  

GOOD NIGHT MESSAGE (GOOD NIGHT SHAYARI )

रात के समय पढ़ाई होती अति उत्तम,
पूरी तरह से ध्यान लगाने में होते सक्षम
रात को निकलती है बारात,
दिल खोल के करते है उसका स्वागत
रात को कहते है नाईट,
तभी तो जलती है इस समय सबसे ज्यादा लाइट  
यह हे चाँद तारो का बसेरा,
पूर्णिमा पर बस ताज महल पर डाल लो अपना डेरा
हर नाईट होती हे गुड़ जब हो यह सन्देश,
कि रहेंगे सब बिना रखे एक दूसरे से कोई द्वेश

GOOD NIGHT SHAYARI LOVE

आपको प्यार भरी गुड नाईट का पैगाम,
की सुहानी हो आपकी आने वाली हर शाम
बस एक इस रात की है बात,
कल हम आपसे कर रहे है मुलाकात 
यह तो गुजरेगी आपके ही ख्यालात,
मुश्किल हो जायेगा काटना जब तक का वक़्त 
 इस रात के चाँद को हम क्या निहारे,
आपके आने से ही आएँगी बहारे 

		
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x