Please share, spread some meaningful and interesting poetry
आप सबको दिवाली की बहुत बहुत मंगलकामना। ये पोस्ट दिवाली का त्यौहार कितने धूमधाम से मनाया जाता है उसके बारे में हैं । इसमे happy diwali wishes in hindi, teen patti king, diwali decoration ideas इत्यादि की पंक्तिया हैं। काफ़ी लोकप्रिय उत्सव हे दीपावली के साथ ही दीपो, रोशनी, रंगोली और पटाखो का इसमें विशेष महत्व हे। दिवाली पर हिंदी में कविता के लिए कृपया विजिट करें https://www.jagranjosh.com/articles/nibandh-essay-on-diwali-in-hindi-1697431016-2. भारत के एक और बेहद ही मशहूर पर्व पर शायरी के लिए है https://sheroshayari73.in/holi-festival/
HAPPY DIWALI WISHES IN HINDI
दिवाली है एक ऐसा त्यौहार, जिसको भारत ही नहीं अपितु मनाता सारा संसार धनतेरस मनाये अवशय पाने को धन संपति मे वृद्धि, पर साथ ही कोशिश करे प्राप्त करने को राम चंद्र जी जैसी सिद्धि छोटी दिवाली होती है चतुरदर्शी नरक, मिलता आशीर्वाद सारी समस्याये जाये पटक गोवर्धन पर श्री कृष्ण ने पर्वत उठाने को इस्तेमाल की उंगली एक पर इस दिन भोग लगता व्यंजनों का अनेक
DIWALI QUOTES ( HAPPY DIWALI WISHES IN HINDI )
दिवाली है दियो का त्यौहार,
लाये ये आपके लिए खुशियाँ बेशुमार
हो आपके घर धन लक्ष्मी विराजमान,
एक दूसरे के यहाँ हो उपहारों के साथ आगमन
जितने अच्छे से सफाई करके आप अपने आशियाने को चमकायें,
उतने ही शानदार तरीके से आपका महल रोशनी से जगमगायें आप सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ,
पूरी हो आपकी सारी ही मनोकामनाएँ
TEEN PATTI KING
दिवाली पर पार्वती जी ने हराया शिवजी को खेलकर डाइस,
आज के टाइम में कार्ड्स से खेलकर मिलता किस्मत आजमाने का चांस
सौं दौसो से लेकर लगती लाखों की बाजी, इसलिए तीन पत्ती खेलने मे बिलकुल भी न करे जल्दबाज़ी
इस गेम में खेलो अगर बड़ा स्टेक,
भारी पड़ सकती है एक भी मिस्टेक
चाहे पहले से ही सेट कर लो इसके लिए एडवांस,
ब्लफ या ब्लाइंड खेलने वाले को जोखिम होता सबसे ज्यादा फाइनेंस
जो आ गयी आपके पास इसमें इक्के की ट्रेल,
फिर तो कभी आप शो नहीं कराएंगे इस खेल
DIWALI DECORATION IDEAS
दिवाली को कहते हे फेस्टिवल ऑफ़ लाइट,
इससे तो ही होते हे रंगोली, बंधन वार, गेंदे के फूल हाईलाइट
कई आइटम इस्तेमाल करते घर की सजावट, कोई बात नहीं अगर हो जाय थोड़ी थकावट,
कम से कम घर की हो जाती बढ़िया कायापलट
दिवाली पर सजावट के आइटम हे काफी अधिक,
पर आपका जीवन रौशनी से जगमगाते रहे इसलिए दियों का महत्व हे सर्वाधिक
पैटर्न कैसा रखना है डेकोरेट करते हुए दिया,
इसके लिए विभिन्न साइट से ले सकते आईडिया
सबसे बेहतर हे गर सजाये पर्यावरण अनुकूल,
इसका उपाय हे इंडोर प्लांट, टी लाइट कैंडल
DIWALI CRACKERS NAMES
दिवाली पर बन गयी परम्परा छूटाने की पटाका,
आग लगाई थी हुनमान जी ने लंका,
बुराई पर अच्छाई की जीत का बज गया डंका
दो घंटे पटाखे छुटाने की है अनुमति,
वायु प्रदुषण बढ़ने से रोकने के लिए है यह युक्ति
छुटाये पटाखे जरूर पर रहे संभल, बॉम्ब अनार चलाते वक़्त न जाए जल
चाहे स्काई शॉट, नॉइस मेकर, पॉप पॉप हो या लड़ी,
सबसे ज्यादा इसका शोर होता दिवाली बड़ी
फुलझड़ी, रोशनी, अनार, चकरी से लेकर पटाखों के नाम की हे काफी लम्बी सूची, वायु गुणवत्ता ख़राब होने के बावजूद कई समारोह को इससे सेलिब्रेट करने में रखते रूचि
DIYA DECORATION IDEAS AT HOME EASY
दीया सजाने में अधिकांश इस्तेमाल होता पेंट,
आप तरह तरह के कर सकते हैं एक्सपेरिमेंट
रंग बिरंगे दिये लगते काफी खूबसूरत,
रंगोली की भी निखार देते रंगत
आप चाहे तो सजाएं साथ में फूलों के संयोजन,
गोलकर या फिर और कोई एक डिज़ाइन का करे चयन
बढ़िया आइडिया है इस पर पेस्ट करना शीशा, रिबन, मोती
मौका कोई भी हो हर बार ये फेलाते हैं आपके जीवन में ज्योति