Please share, spread some meaningful and interesting poetry
यह हे social media essay के बारे में जिसके बिना आज के टाइम में कल्पना करना भी असंभव सा लगता हे। हरेक काम के लिए फिर वो प्रोफेशनल, बिज़नेस हो या पर्सनल इस पर निर्भर हे ही। इसमें कोई दो राय नहीं कि इसके काफी फायदे और इसका उपयोग भी करे लेकिन इसे आप अपने वश में रख के ना कि आप इसके वश में हो जाए। इसके नफे और नुकसान के बारे में जानकारी यहाँ से ले सकते हे https://www.webtrainings.in/social-media-advantages-and-disadvantages/ गर आपको इंस्टग्राम ऐटिटूड शायरी की कुछ लाइन पढ़नी हे तो इस पर जाए https://sheroshayari73.in/attitude-shayari-in-hindi-2-lines/#INSTAGRAM_ATTITUDE_SHAYARI
SOCIAL MEDIA ESSAY
सोशल मीडिया का बड़ गया काफी प्रचलन,
यूटुब पर हे सबसे ज्यादा विज्ञापन
चाहे टवीटर, इंस्टाग्राम, लिंकेडीन हो या फेसबुक,
अच्छी पोस्ट, रील देखने के हे सभी इच्छुक
इस पर सर्फ करना बन चुका है सबकी आदत और जरूरत,
चाहे कैसे हो उसके हालात,
कम या ज्यादा निर्भर करता कितना है उसके पास वक्त,
अपनी रुचि के अनुसार अलग अलग साईट पर करते खोज,
यह तो काम अमुमन ही होता है रोज
SOCIAL MEDIA PROS AND CONS
बेशक इसके फायदे हे अनेक,
पर इस पर काफी वक़्त रहना हे हानिकारक
आपके हाथ में इसका कंट्रोल,
इसलिए लिमिट में ही रहने दे इसका रोल
इसके नशे में हो मत जाओ इतने चूर,
कि अपनों से ही कर दे आपको यह दूर
हर तरह की जानकारी होती है प्रसारित,
पर खुद को गलत लेने से करना चाहिए वंचित
निःसंदेह सोशल मीडिया है एक सशक्त माध्यम,
पर अच्छा है अगर दमदार और सही कंटेंट बनाने का हो काम
अपने प्रोडक्ट या सर्विस को अच्छे से कर सकते है प्रोमोट,
क्योंकि अनगिनित लोगो से आप हो सकते है कनेक्ट
SOCIAL MEDIA APPS ( SOCIAL MEDIA ESSAY )
सोशल मीडिया पर अगर आप हो पोपुलर,
तो आसानी होती है बढाने मे फालोअर
एक्स्ट्रा कमाई का है यह एक सहारा,
बढ़िया हो तो रेगुलर काम से मिल सकता है छुटकारा
हरेक सोशल मीडिया एप्प का हे अलग अलग प्रतीक,
ज्यादातर सभी में बदलाव आया कलर से आंशिक,
पर ट्विटर पर टिकटॉक-शैली लाकर उसको पूरा ही परिवर्तित कर दिया एलोन मस्क़
मन भावन स्टोरी पर जरूर करे कमेंट,
साथ ही समय की बचत करे लेके ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
SOCIAL MEDIA PRESENTATION
भिड़ाओ कोई ऐसी युक्ति,
की उम्दा स्तर हो आपकी सोशल मीडिया प्रस्तुति
इस पर जो भी कर रहा हो ट्रेंड,
इससे पहले हो जाए चलन से बाहर हो जाए फटाफट इसे करते सेंड
डिजाइनिंग के लिए चुने ऐसा टेम्पलेट,
कि बढ़ा दे ब्रांड की पहचान या एन्गेजमेन्ट
आप सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन को भी बना सकते अपना सहायक,
लीड जनरेशन, ग्राहक जुड़ाव का एक यह भी तरीका हे आर्गेनिक
आईडिया, ज्ञान शेयर करने के लिए हे यह एकदम दमदार नेटवर्क,
फिर चाहे इन्फोग्राफिक, कांटेस्ट, टेस्टीमोनियल हो या कोई आर्टवर्क
ऐसे रणनीति आप इसकी अपनाये,
की हर तरफ प्रमोशन छा जाये
INSTAGRAM FONT STYLE
इंस्टाग्राम यूजर की लिस्ट में हे इंडिया ऑन टॉप,
यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा नॉन स्टॉप
इंस्टाग्राम के हरेक फॉण्ट का जो हे स्टाइल,
हम सब तो देख कर हो जाए कायल
बायो में ऐसे लिखे भले ही एक पंक्ति
की लगे आप भी अपने दम पर कुछ करके दिखाने वाले व्यक्ति
इसके लिए क्रिएट करे जो रील,
वाईब से मैच करने वाली आ जाये फील
इसके कवर को ऐसे करे हाईलाइट,
कि लगे पोस्ट, स्टोरी का वो एक स्पॉटलाइट
इक्का दुक्का इस तरह के होते कैप्शन,
कि फ़ौरन मन करता देने को रिएक्शन,
या लेने को कोई एक्शन
PINTEREST WALLPAPER
पिनटेरेस्ट के जो हे वाल पेपर,
लगते काफी आकर्षक और डिज़ाइनर
ऑउटफिट के लिए आप इससे ले सकते आईडिया,
ऑफिस, फॉर्मल हो या पार्टी अलग और स्मार्ट ड्रेस अप के लिए यह भी एक जरिया
इस पर निर्माण करो चाहे बोर्ड या पिन,
हरेक में लिंक शेयर कर सकते उसे और प्लेटफॉर्म्स से बनाता भिंन
आपको अगर बेसिक सीखना हो करना पेंट
वो भी कर सकते इस पर करके विजिट