Please share, spread some meaningful and interesting poetry
BIRTHDAY SHAYARI
आपके जन्मदिन के लिए भेज रहे यह खूबसूरत फूल,
कही आप हमे अपनी पार्टी में इनवाइट करना ही न जाए भूल
तो क्या हुआ बर्थडे आने से एक कम हो गया साल,
खुशनसीब हे आप की अभी तक आपके काले हे बाल,
आप हमेशा रहे खुशमिज़ाज़,
जिंदगी खुल के जीने का यही हे अंदाज़
युहीं चलता रहे यह काफिला,
कभी खत्म न हो शुभकामनाओं का सिलसिला
किसी को करना हो बर्थडे विश
तो व्हाट्सप्प पर भी भेज देते उसके लिए सन्देश
हर किसी इंसान की होती हे अपनी खूबियाँ ,
इस दिन उसके चाहने याद कराये उसकी उपलब्धियाँ
और भर दे उसका दामन खुशियाँ
SHAYARI ON BIRTHDAY
आप चाहे हो जाए पचास साठ या सत्तर
कभी न छोड़े करना इस जीवन से प्यार
हम नहीं ला पाए कोई तोहफा,
पर उम्मीद हे कि आप हमसे नहीं होंगे खफा
वादा करते हे ऐसा नहीं होगा अगली दफा
हम आपसे करते हे अनुग्रह,
धूमधाम से मनाये आप अपनी साठवीं सालग्रिह
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
आप हर दिन खिले जैसे गुलाब
इस जन्मदिवस आपके जीवन में आये नई बहार,
खुशहाली खुद खटखटाये आपका द्वार
जिसका जन्मदिन पड़ता 29 फरवरी पूछो उससे दिल का हाल
हर चार साल में सिर्फ एक बार मिलता मौका पुतवाने क अपने गाल
क्या आपको याद हे अपना जन्मदिन पहला,
अगर हाँ फिर तो हे नहले पे दहला
हर साल बर्थडे मनाने का रखते हो गर शौक,
तो तैयार हो जाओ गिफ्ट्स का रखने को स्टॉक
आपका वो दिन हो सबसे बेहतरीन,
गुब्बारे सहित बढ़िया डेकोरेशन के आपके सामने हो सीन
चाँद सितारे से भरा हो आपका आँचल,
मना ले आप जंगल में भी मंगल
इस दिन ऐसी हो अदाएं,
कि सब भेजे अच्छी अच्छी शुभकामनाएं
इस दिन हर कोई दे ऐसी दुआयें,
कि हर तरह जीवन में रौशनी जगमगाये
बर्थडे का दिन तो हो ऐसा कि अब तक जीवन में जो भी किया हासिल,
उसका जशन मनाने के हो काबिल
जीवन में आपके हो रंगो की फुहार,
हर कोई हो आपकी खुशियों में शुमार
रहे आप इस बात के लिए तैयार,
की चाँद से भी प्यारा हो आपका दीदार