Please share, spread some meaningful and interesting poetry
हेलो दोस्तों, यह पेज इंदौर को समर्पित है। यह वो शहर हे जिसको लगातार सातवीं बार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत " Cleanest City of India " का अवार्ड मिला हे। बहुत ही कमाल और गर्व की बात हे यह इस शहर के निवासियों के लिए। और तो और सारे क्षेत्रों में भी आगे हे चाहे टूरिस्ट प्लेसेस एजुकेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर हो या उद्योग। स्ट्रीट फ़ूड में भी काफी फेमस हे, और कुछ डिशेस तो इसकी स्पेशलिटी हे। तो आनंद लीजिए इन पंक्तियों का। इंदौर के कुछ अद्भुत तथ्य के बारे में जानकारी लेनी हो तो https://www.thepackersmovers.com/city/indore-city-information.html पर जाए। क्लीन एयर सिटी लखनऊ की शायरी पढ़ने के लिए हे https://sheroshayari73.in/best-places-to-visit-in-lucknow/
INDORE (CLEANEST CITY OF INDIA )
इंदौर शहर को नाम मिला इन्देश्वर,
बेहद ही नजदीक है इसके ज्योतिर्लिंग ओमकारेश्वर
ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग हे भगवान् शिवा को समर्पित
बसा हुआ नर्मदा रिवर में द्वीप मान्धात
इस महानगर में रहा है राजवंश डायनेस्टी होल्कर,
लगातार सात बार इसने दिखा दिया सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड जीतकर
स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में भी मिला इसको पहला स्थान,
केंद्रीय भारत के शहरो में सबसे ऊँचा है इसका ऊथान
MADHYA PRADESH INDORE CITY
यह मध्य प्रदेश का हे सबसे बड़ा शहर,
अन्तर्गत आता हे यह २ टियर
आबादी हे इसकी काफी घनी,
कहते है इसको मुंबई मिनी
क्षेत्रफल के हिसाब से यह भारत में आँठवे नंबर,
यह आकर्षक मंदिरों और भव्य राजवाड़ा महल के लिए हे मशहूर
वीरांगना अहिल्याबाई ने इस पर शासन किया काफी समय अधिक,
यहां पर अनेक उद्योग हैं व्यापारिक एवं पारंपरिक
CHAPPAN DUKAN
आप कभी भी जाए इंदौर,
तरह तरह की खाद्य वस्तु जरूर करे एक्सप्लोर
स्वादों की दुनिया को उत्तेजित करने के लिए हे यहां छप्पन दुकान,
विशेषता हे बाटला कचोरी, कोपरा पेटिस,स्मोक चॉकलेट पान
जॉनी हॉट डॉग हे डिश सबसे ज्यादा मात्रा में होती आर्डर,
रेस्तरां पार्टनर्स अवार्ड्स से मिला इसका पुरस्कार
सराफा मार्केट में हे दही वड़ा जो हवा में भरते उड़ान,
पाककला में हे भुट्टे के कीस और गराडू नंबर वन
RAJWADA PALACE INDORE
राजवाड़ा पैलेस हे यहाँ का बेहद ही शानदार,
दर्शाता हे यह संगम मराठा, फ्रेंच और मुगलाई आर्किटेक्चर
राजवाड़ा पैलेस हे नज़दीक छत्तरी होल्कर,
यह हे टूरिस्ट आकर्षण इंदौर का काफी पोपुलर
यह हे सात मंज़िला ऊँचा
इसमें हे लकड़ी की जेल, झरोखा और छतरी का ढांचा
इसके दायीं तरफ हे शिव विलास पैलेस,
यह रह चूका हे होल्कर डायनेस्टी का आवास
INDORE ME GHUMNE KI JAGAH (CLEANEST CITY OF INDIA )
इंदौर की यात्रा जब तक नहीं हे सम्पूर्ण,
तब तक विजिट न कर लो मंदिर अन्नपूर्ण
हे स्तिथ खजराना गणेश मंदिर,
छोटे से बन गया अब यह काफी विशाल स्ट्रक्चर
सफारी एक्टिविटी पार्क हे उनके लिए जिन्हे पसंद हे एडवेंचर,
कैंप फायर, दीवार चढ़ना, मस्त हो सकते हे टग ऑफ़ वॉर
राजस्थान के मजे लेने हो तो इसकी भी व्यवस्था हे चौकी ढाणी
हरी भरी वादियों और झरना के लिए हे पातलपाणी
INDORE FAMOUS AREA
कोई रहस्य सूलझाना इसके लिए हे रूम मिस्ट्री,
लाल बाग़ पैलेस से अंदाज़ा लगा सकते आप होल्कर की भव्यता और हिस्ट्री
इसका इतिहास रहा हे बेहद ही स्वर्णिम,
लता मंगेशकर जैसी सेलिब्रिटी ने लिया यहाँ जन्म
हे उम्दा लेवल के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के कॉलेज का गढ़,
औद्योगिक और व्यावसायिक प्रगति की तरफ काफी गया बढ़
साथ ही इसको मिली भारत की फर्स्ट वाटर प्लस सिटी की रैंक,
उपचारित अपशिष्ट जल का फिर से भर सकते टैंक