Please share, spread some meaningful and interesting poetry
आप सबके के लिए पेश है जिंदगी पर दो लाइन शायरी। इसमें हे ख़ास आपके लिए जीवन दो लाइन शायरी, ज़िंदगी पर दो लाइन शायरी , जिंदगी शायरी दो लाइन love, जिंदगी शायरी दो लाइन sad,अकेले जिंदगी शायरी इत्यादि , अलगअलग zindagi quotes है। इसको जियो जी भर क्योंकि zindagi na milegi dobara और इसे पढ़कर यह कह सकते की zindagi gulzar hai. रोजमर्रा की ज़िन्दगी के बारे में पंक्तियाँ हे और आप इसका बहुत करीब से इन कविताओं में विश्लेषण कर पाएंगे । अगर आप ज़िन्दगी में मोटिवेटेड रहना चाहते है तो कृपया इस पर जाए https://sheroshayari73.in/motivational-shayari-2-line/ ज़िन्दगी पर आर्टिकल पढ सकते है -https://shayarisukun.com/writing-about-life/
जिंदगी शायरी दो लाइन
ज़िन्दगी है एक काफी बड़ी यात्रा भरी हुई पड़ाव तरोताज़ा महसूस करने के लिए इसमें जरुरी हे ठहराव
जिंदगी है खट्टी मीठी यादों का ताना बाना, याद करके इन्हे मुस्कराना जिंदगी हे एक सपना, सम्पूर्ण करने के लिए जरूरत होती कोई अपना जिंदगी है एक अहसास, सुखद बनाने के लिए करते रहो निरंतर प्रयास जिंदगी है रिश्तों का मेला, सबके साथ है हरदम उसका रेला रास्ते में आने वाली परेशानियों का मुकाबला करो डटकर,
पर थोड़ा संभलकर मत छोड़ो उसमे कोई कसर, तभी आप कुछ कर पाओगे आगे बढ़कर इस ज़िन्दगी की सिर्फ दो लाइन की नहीं हे शायरी, चाहे तो चेक कर लो हमारी डायरी
ज़िन्दगी बन जाती हे गुलज़ार,
चाहे मस्ती भरा दिन हो महीने में एक बार
SOME LINES ABOUT LIFE
हाय ज़िन्दगी हे कितना लम्बा सफर
इस पर चलो मगर जाओ जरा ठहर
जिंदगी में करो जरूर ख़्वाहिश
पर पूरी करने के लिए लगाओ जोर आजमाईश
जिंदगी जैसे एक अनसुलझी पहेली,
इसमें उलझ गयी मेरी सहेली जिंदगी में लगा रहता गम और खुशी का मेल,
दोनों को ही हँसते हँसते झेल
इसमें भी कई भ्रमण पूरा करते लम्बा या छोटा,
बढ़िया हे अगर मिल जाए रिजर्वेशन का कोटा
इस ज़िन्दगी में कभी तो भरो ऐसी उड़ान,
कि लोग करने लगे आपका सम्मान
ज़िन्दगी गर जाए ही बदल,
तो ऐसे की खिल जाए कमल
ज़िंदगी पर दो लाइन शायरी
कभी कभी ज़िन्दगी में पूरा करने के लिए अपना ख्वाब,
खुद भी बनना पड़ता है लाजवाब
इसमें करनी हो जो ऐश,
कमा लो कम से कम अपने लिए कैश
ज़िन्दगी जीने का गर आ गया आपको तरीका,
तो सीख जायेंगे हर तरह का सलीका
लो अपने हाथ इस जीवन की डोर की कमान,
बनाने के लिए अपनी एक अलग पहचान
इस एक ज़िन्दगी में बनो इतने काबिल,
कि तरह तरह की उपलब्धियाँ करते रहो हासिल
इस एक लाइफ में बनो ऐसे खिलाडी,
की विपरीत परिस्थितयो में भी ना डगमगाये आपकी गाडी
इस जीवन में जो आपको कभी प्रतिकूल परिस्थिति से पाना हो पार,
हो जाए उसके लिए तैयार कमर कसकर
इसका नहीं कोई मोल,
यह तो हे निःसंदेह अनमोल
मुश्किल से मिलता जीवन मनुष्य,
आप हो इस लायक कि बना सको इसे धन्य
कभी कभी नहीं होता इसका कोई ठिकाना,
पर हर तरह से तो होता ही हे निभाना
एक अलग ही मजा हे मुश्किल वक़्त आजमाना
नामुमकिन नहीं कुछ भी गर आपने हे ठाना
जिंदगी शायरी दो लाइन love (( जिंदगी पर दो लाइन शायरी )
ज़िन्दगी की यात्रा के साथ अनुभव मिलता कई कई साल बिताते हुए सफेद हो जाते है बाल
अपनों के प्रति रखे भरपूर वात्सल्य,
इसके समान नहीं कुछ भी तुल्य
इस सफर में तय करने होते अनेक गतंव्य,
औरो के साथ बिठा के समन्वय
आप जिस्की भी जिंदगी में रखे कदम,
उसका दिल बाग़ बाग़ हो जाये हरदम
इस ज़िन्दगी के सफर पर है कितने ही खूबसूरत लिरिक्स,
इसमें से कुछ के तो बन भी जाते हे रिमिक्स
और भी सुहाना बन जाता यह सफर,
जब छा जाए मस्ती भरी लहर
ज़िन्दगी में अगर कोई हे फ़िक्र,
सुलझा सकते उसे करके अपनों से जिक्र
ज़िन्दगी से करना हो जो आपको प्यार,
तो वक़्त से कुछ पल मांग ले उधार
इस संसार में वैसे तो सबको आना और जाना हे अकेले,
पर कोई न कोई लगे रहते ज़िन्दगी में झमेले
एक से निकलो तो दूसरे में जाते धकेले
EMOTIONAL SHAYARI IN HINDI ON LIFE
ज़िन्दगी में किसी की भावनाओ से मत खेल,
मुश्किल हो सकती है रिश्तो में रखने से मेल
इन भावनाओ में महत्वपूर्ण है बहुत शब्द
सुनकर कभी आप हो जाते स्तब्ध तो कभी निशब्द
किसी का व्यवहार अच्छा लगा तो देख परख के उससे बढ़ाओ परिचय,
पर आनन्दित हो जाओ देख कर इस दुनिया के आश्चर्य
क्या आप हे इस बात के जानकार,
की भावनाओ के कितने हे प्रकार
अगर आप हे बेहद ही इमोशनल,
तो बचे खुद को होने से ज्यादा सोशल
मेरी तो हे यह कामना ,
की अति सुन्दर हो सबकी भावना,
आप नकरात्मक मनोभाव को भी इस तरह ले संभाल ,
कि दोस्त हो या रिश्तेदार रखने लगे आपका ख्याल
आज कल हो या परसो,
ख़ुशी ख़ुशी जिए बरसों
इसको जीने का गर आता हे आपको अंदाज़,
हमेशा रह सकते हे आप खुशमिज़ाज़
SAD SHAYARI ON ZINDAGI
ज़िन्दगी में आप जब हो उदास,
तो याद रखे की खुश होने का भी आयेगा चांस
कम से कम ये तो रखो कयास,
हे आस जब तक हे साँस
इस जीवन में आप कभी भी हो निराश,
विश्वास करे की अन्धकार के बाद दिखती किरण प्रकाश
नहीं लगेगा आपको भय चुनौती को करने में स्वीकार
अगर एक बार आपने दिखा दिया उसको जीतकर
कुछ भी हो कोशिश करो इसे जीने की जी भर,
मत देखो क्या है अपनी क्या है उमर,
कभी कभी हो जाओ दुनिया जहाँ से बेखबर,
दुखी हो तब भी महसूस करोगे बेहतर
लपक लो ऐसे इसकी डोर,
की वक़्त ही न मिले आपको कभी होने को बोर
Great going with beautiful words,all Dil se..🙋♥️🌸
thanks
बहुत ही सुन्दर और अतुलनीय प्रस्तुति।
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
thanks
I was suggested this blog by my cousin. I am not sure whether this post is written by
him as no one else know such detailed about my trouble.
You are amazing! Thanks!
This is written by me, thanks