POEM IN HINDIशेरो शायरी नही होती इतनी सहज,
चाहे कुछ लाईन ही लिखनी हो महजऐसी लिखो पोएम इन हिंदी,
कि हर दो या तीन लाइन में हो तुकबन्दी किसी भी विषय पर लिखो कविता,
कम से कम ऐसी तो हो की कुछ तो हो उसकी उपयोगिता
टॉपिक का भी सोच समझकर करना होता है चुनाव,
अपने अनुभव औरो से भी ले सकते है सुझाव
लिखने के लिए दिमाग होना चाहिए रचित,
कल्पना करने का दायरा भी हो असिमित
चाहे कितनी भी लिखो लाइन,
किसी विशेष अवसर तक पूरा करने की होती है डेडलाइन
शायरी ऐसी हो की समझने में न करनी पड़ी मेहनत,
चाहे लिखने में करनी पडे कितनी ही मशक्कत
शेर, कविता, पोयट्री हो या शायरी,
लिखने के लिए मैंटन कर लो कॉपी या