ज्ञानेश्वर मिश्रा है स्थित जो है पार्क सबसे बड़ा एशिया,
मान जायेंगे आपको गर आप बहार निकल आये बगैर गाइड के भूल भुलैया
अम्बेडकर मेमोरियल पार्क में देखने लायक हे हाथी,
संध्या को अच्छा वक़्त बिताने के लिए अपने साथी
हर प्रकार की आरज़ू के लिए हज़रतगंज है इसका दिल,
लोकल आइटम से लेकर ब्रांडेड खरीददारी के लिए यह चौक है अटल
चन्द्रिका देवी के दर्शन लखनऊ से थोड़ा दूर जाना होता,
300 साल पुराना होने के बावजूद मैंटेन की हुई हे इस मंदिर की सुंदरता
LUCKNOW CHIKANKARI
एक अलग ही तरह की विशिष्टता यहां है चिकनकरी,
फिर से बनाना मुमकिन नहीं ऐसी हाथ की कारीगरी
असली खरीदने के लिए ज्यादा करना होता खर्च,
पारम्परिक और विश्ववसनोय चिकनकारी विक्रेता को अच्छे से करे सर्चआप रियल या फेक में कर सकते हे डिवाइड,
जरूर चेक करे उसकी बेक साइड
चिकनकारी कढ़ाई बेहद जाती उभर,
बनाने वाले को भी रखना पड़ता काफी सबर
TUNDAY KABABI
लखनऊ को आज भी कहते है शहर नवाब,
यहाँ की प्रसिद्ध डिश है तरह तरह के कवाब
टुंडे कवाब की कहानी बड़ी ही मज़ेदार,
विश्व स्तर पर मिली इसको बारहवी रैंक हे इतना जायकेदार
वही बेहतरीन स्वाद अभी भी है कायम,
बिना दाँत वाले भी खा सकते होते यह इतने मुलायम
इस्तेमाल किये जाते इसमें 100 मसाला,
खाने और बनाने वालो का सफर निरंतर रहा चला
LUCKNOW TOURIST PLACES
एतिहासिक मोन्यूमेंट को दर्शाता छोटा हो या बड़ा इमामबाडा,
अवधी स्टाइल में इन दोनों के बीच में रूमी दरवाज़ा हे खड़ा
चारबाग़ रेलवे स्टेशन तक को टूरिस्ट स्पॉट बनाने की गयी पहल,
क्यूँकि इसमें समाई भव्य सुन्दरता जैसे कोई महल
सतखंडा हे यहाँ की चार मंज़िल वाच टावर,
कुछ कुछ हे जैसे लीनिंग टावर या क़ुतुब मीनार
`एक से एक है यहाँ काफी अच्छे से मेन्टेन किये हुए पार्क,
तो यहाँ के ज़ू में हे वाइल्ड लाइफ स्पीशीज का विशाल नेटवर्क